WhatsApp Video Call Hack Advisory : केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में वीडियो कॉल के जरिए होने वाले हैक्स से यूजर्स को चेताया गया है.
ये भी देखें: Samsung Galaxy S23 Series Leak: लॉन्च से पहले लीक्स आये सामने; मिल सकते हैं ये फीचर्स
सरकारी एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team ने व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन v2.22.16.12,आईओएस वर्जन v2.22.15.9, आईओएस बिजनेस वर्जन v2.22.16.12 और एंड्रॉयड बिजनेस वर्जन v2.22.16.12 के पहले के वर्जन पर कई खामियां पाई गयी हैं.
एडवाइजरी के अनुसार इन खामियों की मदद से हैकर्स व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए आपके स्मार्टफोन में रिमोट कोड एस्टब्लिश कर सकते हैं. जिससे यूजर्स आसानी से हैक हो सकते हैं. इस खतरे की पहचान हो चुकी है और इसका पैच भी जारी कर दिया गया है. इस तरह के हमले से खुद को बचाने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप को अपडेट कर लेना चाहिए.
ये भी देखें: Facebook का फेक अकाउंट पर बड़ा एक्शन; बैन किये 1600 से अधिक अकाउंट
बता दें इससे पहले भी CERT -IN ने गूगल क्रोम को लेकर चेतावनी जारी की थी. CERT-In ने एडवाइजरी में कहा था कि हैकर्स इस बग का फायदा उठाकर आपके सिस्टम पर क्राफ्टेड रिक्वेस्ट भेजकर इससे अटैकर्स आर्बिटर्री कोड एग्जीक्यूट कर सकते थे.