एक नए सरकारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स सहित कई अन्य थर्ड पार्टी सर्विसेज का उपयोग करने से माना किया गया है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा पारित आदेश को सभी मंत्रालयों और विभागों को भेज दिया गया है और सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश का पालन करना आवश्यक है.
ये भी देखें: IRCTC ipay App: अब Train Ticket कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड, ये सर्विस हुई शुरू
कर्मचारियों को लोकप्रिय क्लाउड सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के अलावा, सरकार ने अपने निर्देश के माध्यम से कर्मचारियों को नॉर्ड वीपीएन, एक्सप्रेस वीपीएन, टोर और प्रॉक्सी सहित किसी भी थर्ड पार्टी की अनोनिमस सेवाओं और वीपीएन का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त, इसने अनधिकृत रिमोट एडमिस्ट्रटिव टूल जैसे कि TeamViewer, AnyDesk, और Ammyy Admin, का उपयोग करने से परहेज करने का का भी निर्देश दिया है.
ये भी देखें: WhatsApp लाया नया फीचर; ग्रुप में एंट्री के लिए लेनी पड़ेगी परमिशन
बता दें इससे पहले सरकार ने वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर्स, डेटा सेंटर्स, वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (वीपीएस) प्रोवाइडर्स और क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए यूजर डेटा को पांच साल या उससे भी ज्यादा समय तक रखना अनिवार्य कर करने का आदेश दिया था. यह आदेश 28 जून से लागू होगा.