Govt Block 45 videos From Youtube : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-यूट्यूब को 10 चैनलों के 45 वीडियो को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. ब्लॉक किए गए वीडियो की कुल व्यूअरशिप 1 करोड़ 30 लाख से अधिक थी.
यह फैसला 23 सितंबर को खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर लिया गया था.
इस पर I&B मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के खिलाफ जहर उगलने और मित्र देशों के साथ संबंधों को तोड़ने के प्रयास के लिए 10 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित और निलंबित कर दिया है. यह देश के हित में पहले किया गया है, हम भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.
ये भी देखें: TikTok Dislike Button: टिकटॉक ने पेश किया डिसलाइक बटन, गलत कमेंट की होगी पहचान
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के प्रावधानों के तहत 23.09.2022 को संबंधित वीडियो को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए थे.”
इन वीडियो की सामग्री में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से बनाया गया था जिसमे फर्जी खबरें और मॉर्फ्ड वीडियो शामिल थे.
ये भी देखें: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे 5G सर्विस का उद्घाटन; इन शहरों में पहले मिलेगा एक्सेस
मंत्रालय द्वारा अवरुद्ध किए गए कुछ वीडियो का इस्तेमाल अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर और अन्य से संबंधित मुद्दों पर दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा था.
मंत्रालय ने कहा की सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से गलत और संवेदनशील माना गया था, ”
कुछ वीडियो में भारतीय क्षेत्र के बाहर जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों के साथ भारत की गलत बाहरी सीमा को दर्शाया गया है. इस तरह के कार्टोग्राफिक गलत बयानी को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया.
ये भी देखें: सिर्फ 59 रूपए महीने में 5 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन; डाउनलोड करना होगा ये ऐप
मंत्रालय द्वारा अवरुद्ध सामग्री को भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया. तदनुसार, सामग्री को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के दायरे में शामिल किया गया था.
मंत्रालय ने कहा कि सरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.