अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप को सावधान हो जाना चहिए. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने क्रोम को लेकर एक चेतावनी जारी की है. इस टीम ने सिक्योरिटी के लिहाज से ब्राउज़र में खामियां पायी गई है.
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में 30 खामियों को पहचान कर एक लिस्ट जारी की है. इसमें से 7 हाई थ्रेट लेवल की है यानि खतरा बहुत अधिक है.
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale 2022: फ़ोन और TV पर मिल रहे धांसू ऑफर
एजेंसी ने बताया है हाई लेवल वल्नरेबिलिटी से रिमोट अटैकर्स आर्बिटेरी कोड को एग्जीक्यूट करके सेंसिटिव इंफोर्मेशन का एक्सेस ले सकते हैं. साथ ही एजेंसी ने ये भी बताया है कि हैकर्स इसके जरिए सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करके टारगेट सिस्टम पर बफर ओवरफ्लो कर सकते हैं.
इससे अपने यूजर्स को बचाने के लिए गूगल ने फिक्स के साथ अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट को डाउनलोड कर के यूजर्स अपने सिस्टम को सेफ रख सकते हैं.