प्रोफेशनल लोगों के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्म लिंक्डइन (LinkedIn) के माध्यम से स्कैंमिंग का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
दरअसल ClaudSek ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि LinkedIn पर बड़े पैमाने पर हैकर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
ये भी देखें: इस दिन लॉन्च होगा Jio 5G; इन शहरों में मिलेगा एक्सेस
आमतौर पर लोग LinkedIn नेटवर्क को बढ़ने के लिए लोगों की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं. और हैकर्स भी इसी बात का फायदा उठाते हैं. पहले वह लोगों को रिक्वेस्ट भेजते हैं और एक दम असली व्यक्ति होने की कोशिश भी करते हैं. लोगों का भरोसा हैकर्स उन्हें जॉब्स के नाम पर मैलवेयर और स्पाइवेयर वाली लिंक भेजते हैं जिसको क्लिक करते ही हैकर्स को यूजर्स के सिस्टम का एक्सेस मिल जाता है.
ये भी देखें: Nokia 2660 Flip भारत में हुआ लॉन्च; दो डिस्प्ले के साथ आता है ये फ्लिप फ़ोन
इसके बाद हैकर्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी नाम, बैंक डिटेल, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी चुरा लेते हैं इसके बाद अपराधियों फट से लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं.