Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में iPhone 14, 14 Plus,14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं. इस बार भारत में लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज की कीमत कुछ ज्यादा है जबकि अमेरिका में इसे iPhone 13 सीरीज की कीमत के बराबर ही लॉन्च किया गया है.
ये भी देखें: iPhone 14 सीरीज को लांच करते ही Apple ने बंद किये ये मॉडल्स; देखिये लिस्ट
दरअसल, भारत में iPhone 14 की कीमत यूके, चीन, न्यूजीलैंड, यूएई और कई अन्य देशों की तुलना में अधिक है. अमेरिका में, iPhone 14 का बेस 128GB मॉडल $799 से शुरू होता है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 64,000 रूपए के बराबर है. यहां तक कि सबसे महंगे प्रो मैक्स वैरिएंट की शुरआती कीमत लगभग 88,000 रूपए के बराबर है. जबकि भारत में यह मॉडल 1,39,900 रूपए से शुरू होता है.
ये भी देखें: Apple iPhone 14 Series हुई लॉन्च; जानिए भारत में कितनी है कीमत
iPhone 14 की शुरूआती कीमत UK में 78,000 रूपए, दुबई में 74,000 रूपए, चीन में 69,000 रूपए और जापान में 67,000 रूपए है. ये सभी भारत के मुकाबले बेहद कम हैं. इसलिए, यदि आप भारत में रहते हैं और iPhone 14 खरीदना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप इसे अन्य देशों में रहने वाले किसी व्यक्ति से सस्ती कीमत पर मंगवा लें.