दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कई महीने तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. यह डील 44 अरब डॉलर में हुई है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'the bird is freed' ट्वीट किया. जिसका मतलब है चिड़िया आज़ाद हो गयी है.
इसके साथ ही खबर यह भी है की CEO पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कुछ लोगों को एलन मस्क ने बहार का रास्ता दिखा दिया है. वैसे इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि पराग को बहार निकालने पर उन्हें करीब 346 करोड़ रूपए दिए जायेंगे.
ये भी देखें: Elon Musk: Twitter के बॉस बनते ही एक्शन में एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ को किया टर्मिनेट
डील तो पूरी हो गयी है पर क्या आप जानते हैं ट्विटर इतना बड़ा कैसे बन गया और इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई थी? चलिए आपको बताते हैं.
ट्विटर को जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने मार्च 2006 में बनाया था. लेकिन शुरुआत में ट्विटर का डोमेन twttr.com था. छह महीने बाद इसका डोमेन twitter.com में बदला गया जो अभी तक चल रहा है.
ये भी देखें: नथिंग ईयर स्टिक भारत में लॉन्च; मिल रहे ये फीचर्स
इस प्लेटफार्म पर पहला ट्वीट जैक डोरसी ने 22 मार्च 2006 को किया था. ट्वीट में जैक ने लिखा था जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’ (just setting up my twttr). यह ट्वीट भारतीय समय अनुसार रात 2 बजकर 20 मिनट पर किया था. एक दिलचस्प बात ये भी है कि ये ट्वीट अब भी मौजूद है पर इसके मालिकाना हक़ को जैक ने बेच दिया है.
इसके अलावा 22 जनवरी 2010 में नासा के अंतरिक्ष यात्री टी.जे. क्रीमर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहला बिना सहायता प्राप्त ऑफ-अर्थ ट्विटर संदेश पोस्ट किया था.