भारत में 5G रोलआउट हो चुका है. अगर आप 5G इनेबल्ड सिटीज में हैं और आपके पास 5G रेडी स्मार्टफोन भी है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे आखिर कहां है 5G नेटवर्क?
चलिए हम बताते हैं आपके शहर में 5G नेटवर्क कहा कहां पर मौजूद है और आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले ये जान लिजिये की सिर्फ एयरटेल ही व्यावसायिक रूप से उपलब्ध है. जियो की अभी सीमित उपलब्धता है और वो चुने हुए यूजर्स के साथ ही इसे टेस्ट कर रहा है. और वोडाफोन आईडिया का कुछ पता ही नहीं है.
ये भी देखें: ये हैं 20 हज़ार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स; देखिये लिस्ट
आप एयरटेल ऐप से चेक कर सकते हैं की आपका डिवाइस 5G रेडी है की नहीं. अगर आपका डिवाइस 5G रेडी है तो आपको Ookla ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद आपको नीचे की तरफ मैप्स का ऑप्शन दिखाई देगा. मैप्स में जो नीला क्षेत्र दिख रहा है, ये क्षेत्र 5G कवरेज वाला है. यहां पर 5जी की सेवाएं मजूद है.
एक बात ध्यान रखियेगा की बहुत सारे स्मार्टफोन 5G कम्पेटिबल जरूर है लेकिन 5G रेडी नहीं है. इसका मतलब यह है कि 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए स्मार्टफोन निर्माताओं को एक अपडेट जारी करना पड़ेगा. आप इसे चेक करने के लिए एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि क्या आपका स्मार्टफोन यहां लिस्टेड है की नहीं.