अगर आप अपने बैंक का अकाउंट बैलेंस मिस कॉल से चेक करना चाहते हैं तो ये वीडियो आपके काम आ सकती है. इस वीडियो में हम आपको बताएँगे कि आप SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल से कैसे चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप मिस्ड कॉल सुविधा से बैंक के बैलेंस के अलावा अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं .
ये भी देखें: UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में ChatGPT हो गया फेल, सिर्फ 54 सवालों का दे पाया सही जवाब
यूजर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0922 3766 666 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. कुछ ही देर में आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
अगर आप मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो आपको 09223866666 नंबर को डायल करना है. इसके बाद आपकी मिनी स्टेटमेंट आपको मैसेज के माध्यम से भेज दी जाएगी.