Apple ने अपनी 14 सीरीज के Pro वर्जन्स में एक अलग डिजाइन वाला नॉच (Notch) दिया है जिसे डायनेमिक आइलैंड (Dynamic Island) नाम दिया गया है. कंपनी ने इसे कई प्रकार के अलर्ट, नोटिफिकेशन और इंटरैक्शन दिखाने के लिए डिजाइन किया है. अब यही फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए भी आ चूका है.
ये भी देखें: Pixel 7 Pro: लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेक्स; मिल रहे हैं ये फीचर्स
जी हां, Google Play Store पर डायनामिक स्पॉट नामक एक नया ऐप आया है जो किसी भी एंड्रॉइड डिवाइस पर डायनामिक आइलैंड जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है.
ऐप आपको एंड्रॉइड पर डायनामिक आइलैंड की मिनी मल्टीटास्किंग सुविधा देता है. आप अतिरिक्त इसपर नोटिफिकेशन समेत ऐप्स के लिए सेट कर सकते हैं जिससे ये बिलकुल डयनमिक आइलैंड जैसा लगता है.
ये भी देखें: भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू; सस्ता होगा आईफोन ?
ऐप के डेवलपर का यह भी दावा है कि कोई भी यूजर्स डेटा एकत्र या साझा नहीं किया जाता है क्योंकि यह एक ऑफ़लाइन ऐप है जो एंड्रॉइड के नेटिव नोटिफिकेशन सिस्टम पर बेस्ड है.