बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप बस अपने फोन पर *99# डायल कर सकते हैं.
अब आपके सामने एक मेन्यू खुल जाएगा जिससे आप बहुत सी UPI सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर पैसे भेजना चाहते हैं तो सिर्फ 1 दबाएं कर सेंड कर दें.
- अब आप मोबाइल नंबर, UPI आईडी या बैंक खाता जिस भी मध्यम से पैसे भेजना चाहते है उस नंबर के साथ रिप्लाई कर दे.
- अपने जो भी आप्शन सेलेक्ट किया है उसे लिए इनपुट टाइप करें और सेंड कर दे.
- अब आपको ऊपर उसका नाम दिखाई देगा जिसे आप पैसे भेज रहे हैं। अगर ये सही है तो नीचे अमाउंट टाइप कर के सेंड कर दे.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M33 5G Review: नया मिड-बजट किंग?
- फिर अगर आप कोई रिमार्क लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं स्किप करने के लिए 1 दबाएं
- अब आपको अपना यूपीआई पिन डालना है और भेज देना है. बस इतना ही, आपके अकाउंट से मनी ट्रांसफर हो जायेगा
- ध्यान रखिये की आपको सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 50 पैसे का चार्ज भी लगेगा.