5 टिप्स जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को ओवर हीट होने से बचा सकते हैं.
-अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट (Direct Sunlight) के नीचे इस्तेमाल करने से बचे। ऐसा करने से फोन बहुत जल्दी ओवर हीट हो सकता है.
-स्मार्टफोन के ऐप्स हमेशा अपडेटेड रखें. अपडेटेड ऐप्स फ़ोन के हिसाब से ऑप्टीमाइज़्ड होते हैं और फ़ोन पर काम स्ट्रेस डालते हैं.
ये भी देखें: Google Call Recording: जल्द बंद हो सकती है कॉल रिकॉर्डिंग; गूगल कर रहा बड़ा बदलाव
-अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कम रख कर भी आप अपने स्मार्टफोन को हीटिंग की समस्या से बचा सकते हैं. ज्यादा ब्राइटनेस से ज्यादा पावर खर्च होता है जिससे फोन हीट अप हो सकता है.
-आप जिन ऐप्स को इस्तेमाल नहीं करते हैं उन एप्स को बंद कर दिजिए. नहीं तो ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहेंगे जिससे स्मार्टफोन पर लोड बढ़ता है.
-आगर आप बहुत ज्यादा खेल खेलते हैं तो बीच बीच में रेस्ट भी लेते रहें. ऐसा करने से आपके फोन को आराम मिलेगा, इससे हीटिंग इश्यू नहीं होगा.