अगर आप इलेक्ट्रिक सेडान कार (Best Electric Sedan Car) खरीदने का मन बना रहे हैं. तो आपके लिए दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की आयोनिक-6 (Ioniq 6) एक बेहतर विकल्प हो सकती. लेकिन इसे घर लाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. ग्लोबल मार्केट (Global Market) में ये कार इलेक्ट्रिक कार टेस्ला (Tesla) और BMW i4 जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.
Coronavirus BF.7 variant Situation in India : क्या भारत में कोविड से डरने की जरूरत है?
खबर है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को आगामी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश कर सकती है. ये कार सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है. बाजार में आने के बाद ये ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, इससे पहले Kona और Ioniq 5 को पेश किया जा चुका है.