भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट ऐप में से एक PhonePe ने अपनी ऐप पर 'इनकम टैक्स पेमेंट' की सर्विस शुरू कर दी है. 24 जुलाई को इस सर्विस को लॉन्च किया गया है.ये सुविधा सर्विस वाले लोगों और बिजनेस दोनों ही तरह के टैक्सपैयर्स को फोनपे ऐप के जरिए सेल्फ असेसमेंट और एडवांस टैक्स पेमेंट करने की सुविधा देती है. इस सर्विस को सफल बनाने के लिए PhonePe ने डिजिटल B2B भुगतान और सर्विस प्रोवाइडर PayMate के साथ साझेदारी की है. टैक्सपैयर्स अपने क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए अपने टैक्स का भुगतान कर सकेंगे.
क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान करने पर कस्टमर्स को 45 दिन के लिए टैक्स फ्री सुविधा भी मिल रही है.
और साथ ही अपने बैंक के आधार पर पे करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे. टैक्सपैयर्स को एक वर्किंग डे के भीतर एकनॉलिजमेंट के तौर पर एक यूनिक ट्राजैक्शन रैफरेंस (UTR) नंबर भी मिलेगा.वहीं फोनपे के एक बयान में साफ कहा गया है कि टैक्स पे के लिए चालान दो वर्किंग डेज के अंदर उपलब्ध होगा.
ये भी देखें: गूगल प्ले स्टोर पर हुई ChatGPT App की एंट्री, Android यूजर्स को जल्द मिलेंगे खास फीचर्स
फोनपे कि तरफ से कहा गया है कि यूजर्स की बड़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इस नई सुविधा को लॉन्च किया गया है.