भारत सरकार ने एक बार फिर ऐप्स पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए चीन समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में बने 348 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. इन ऐप पर अवैध तरीके से यूजर्स की डिटेल इकट्ठा करने और विदेश में भेजने के आरोप हैं. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में यह घोषणा की.
चंद्रशेखर ने कहा, "MHA के अनुरोध के आधार पर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 348 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है क्योंकि इस तरह के डेटा ट्रांसमिशन भारत की संप्रभुता और अखंडता, के लिए खतरनाक हैं."
ये भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का नया 4G फोन; फीचर्स से है लोडेड
उन्होंने आगे कहा "ये 348 मोबाइल एप्लिकेशन यूजर्स की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे और इसे अनधिकृत तरीके से प्रोफाइलिंग के लिए देश के बाहर स्थित सर्वरों तक पहुंचा रहे थे."
जब चंद्रशेखर से पूछा गया क्या ये सभी ऐप चीन द्वारा विकसित किए गए हैं, इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, "ये ऐप चीन सहित विभिन्न देशों द्वारा विकसित किए गए हैं."
ये भी देखें: WhatsApp ने बैन किए 22 लाख भारतीय अकाउंट्स, सामने आई ये वजह!
बता दें हाल ही में BGMI को प्ले स्टोर से हटाया गया है. गूगल ने इसपर कहा था कि उसे इस संबंध में सरकार से आदेश मिला है और इस वजह से ऐप को ब्लॉक कर दिया है.