ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में भारत की पहली सोलर पावर्ड(First Solar Powered Car) कार को भी लॉन्च किया गया. वायवे ईवा (Vayve) नाम की ये सोलर पावर्ड कार पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने पेश की है.अगले साल मार्केट में इस सोलर पावर्ड कार को लॉन्च किया जाएगा.
ये भी देखें: Google से 12 हजार कर्मचारियों की होगी छुट्टी, कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला !
आपको बता दें वायवे की इस इलेक्ट्रिक कार ईवा की ड्राइविंग कॉस्ट काफी कम है.ये इलेक्ट्रिक कार 80 पैसे में 1 किलोमीटर चल सकती है.साथ ही इस कार को सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलती है.इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार ईवा सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.
ये भी देखें: 1 अप्रैल से इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, जानें क्या है वजह?
पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के चलते ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की धूम रही.लेकिन इस इवेंट में एक ऐसी कार भी लॉन्च हुई जो सोलर पावर्ड है.