Paid Social Media: सोशल मीडिया के आदी हो चुके युवाओं को झटका लग सकता है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम अब अपने यूजर से पैसा वसूलने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा सब्सक्रिप्शन मॉडल की शुरुआत करने जा रही है. इसे सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है.
हर महीने या साल के हिसाब से पैसे देने होंगे
खबरों की माने तो यूजर्स पैसे देकर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद हर महीने या साल के हिसाब से पैसे देंगे. अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो बजट को बढ़ा लें. इस नई सर्विस में यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.