इंस्टाग्राम ने यूजर्स को ट्रोल से बचाने के लिए आईओएस और एंड्रॉइड पर नए सेफ्टी फीचर्स को पेश किया है.
इसके लिए इंस्टाग्राम ने स्टोरीज रिप्लाई फीचर में बदलाव किया है जिससे अपत्तिजनक शब्दों और मैसेजों को यह ब्लॉक कर सकेगा. इसके अलावा क्रिएटर्स को ट्रॉल्स से बचाने के लिए डिजाइन किए गए nudges को एक्सपेंड किया जा रहा है.
ये भी देखें: Redmi A1+ में मिलते हैं ये टॉप फीचर; कीमत है इतनी कम
बता दें अब डीएम रिक्वेस्ट और आपत्तिजनक शब्दों, और इमोजी वाले कमेन्स्ट को भी फ़िल्टर किया जा सकता है. कंपनी ने जानबूझकर गलत लिखी हुई स्पेलिंग को पकड़ने के लिए फ़िल्टरिंग में सुधार किया है, और इसे अनवांटेड स्टोरी रिप्लाई के लिए भी एक्सपैंड किया गया है. इसे प्राइवेसी सेटिंग से ऑन किया जा सकता है.
ये भी देखें: Google Penalty: भारत ने गूगल पर लगाया 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
इसके अलावा फ्रॉड लुभावने स्कीम्स वाले मैसेज को भी इंस्टाग्राम अपने आप आपके डीएम से हटा देगा. इसे आपको मैन्युअली जाकर डिलीट करने की ज़रुरत नहीं होगी.