इंस्टाग्राम जल्द ही यूजर्स को रिपोस्ट करने का ऑप्शन देने जा रहा है. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. अब आखिरकार ये फीचर इंस्टाग्राम पार आने जा रहा है.
ये भी देखें: यहां से मांगा लो iPhone 14 Series; लगभग आधी कीमत में मिल रहा
टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम जल्द ही रिपोस्ट फीचर की टेस्टिंग करना शुरू करेगा. फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स अपनी होम फीड पर पोस्ट को रिशेयर कर पाएंगे. इसके अलावा प्रोफाइल सेक्शन में एक डेडिकेटेड टैब भी मिलेगा जिससे यूजर्स एक ही जगह पर रिपोस्ट हुए पोस्ट को देख पाएंगे.
किसी पोस्ट को रीपोस्ट करने का ऑप्शन उसके शेयर मेनू में मिलेगा. इसके साथ ही रिपोस्ट करते समय यूजर्स उसमे अपना कैप्शन भी जोड़ सकेंगे. लेकिन इस फीचर की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ये भी देखें: Apple Watch ने बचाई जान; 100 से ज्यादा बार रुक गयी थी धड़कने
इंस्टाग्राम जल्द ही सीमित संख्या में यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर सकता है. इसका मतलब ये है की एक सामान्य यूजर को इस फीचर के लिए अभी लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है.