Instagram ने एक नए फीचर को रोल आउट कर दिया है. इस फीचर से पेरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट का सुपर विजन कर पाएंगे. इसे पैरेंटल कंट्रोल की तरह समझा जा सकता है. इस फीचर से पेरेंट्स अपने बच्चों के इंस्टाग्राम के इस्तेमाल करने के तरीके को मॉनिटर कर सकते हैं.
ये भी देखें: यूजर्स को iPhone 14 Plus में नहीं है दिलचस्पी! जानिये क्यों कम है मांग
दरअसल फीचर का नाम है Parental Supervision Controls टूल्स. इन टूल की सहायता से पेरेंट्स अपने बच्चों के बारे में जान सकते हैं कि वह कितने समय तक इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. इसी टूल से पेरेंट्स इंस्टाग्राम चलाने का टाइम भी सेट कर सकते हैं.
ये भी देखें: SOVA Virus: ये वायरस बैंकिंग ऍप्लिकेशन्स की नक़ल कर सकता है; ऐसे रहें सेफ
इस फीचर से अभिभावक बच्चों के फॉलोवर पर भी नज़र रख सकते हैं. इसका मतलब है कि माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट में जाकर देख सकते हैं कि वह किसे फॉलो कर रहें है और उनको कौन फॉलो कर रहा है.