फेसबुक और WhatsApp के बाद अब इंस्टाग्राम (Instagram) की सेवाएं ठप हो गई हैं. लाखों यूजर्स ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. यूजर्स का कहना है कि उन्हें प्लेटफॉर्म को स्क्रॉल करने से लेकर अकाउंट लॉक होने जैसी समस्या देखने मिल रही है. कई यूजर्स ने अकाउंट सस्पेंड होने की भी शिकायत की है.
बता दें कि हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वव्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं भी ठप हो गई थीं. वव्हाट्सएप करीब दो घंटे तक डाउन रहा था, जिससे यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम ने भी प्लेटफॉर्म डाउन होने की पुष्टि की है. कंपनी ने ट्विटर के अपने Instagram Comms अकाउंट से कहा कि हमें पता है कि आप में से कुछ लोगों को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में समस्या आ रही है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए खेद है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Morbi Bridge Collapse: हमलावर हुआ विपक्ष, मोदी के पुराने बयानों पर पलटवार