ट्विटर के बाद अब मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक को सेल पर लगा दिया है. इसका मतलब यह है कि अब कोई भी अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पैसे देकर वेरीफाई करवा सकता है. वेरीफाई होने के बाद यूजर को ब्लू टिक भी मिल जायेगा.
ये भी देखें: ChatGPT Plus भारत में हुआ उपलब्ध, हर महीने चुकाने होंगे इतने रूपये !
बता दें मेटा ने शुरुआत में ये सेवा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च की थी. अब इसे यूएस के यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया गया है. इससे पहले ब्लू टिक सिर्फ मीडिया संगठन, इन्फ्लुएंसर्स, मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को दिया जाता था.
वेब पर ब्लू टिक खरीदने के लिए $ 11.99 प्रति माह यानी करीब 989 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे वहीं मोबाइल के ज़रिये सब्सक्रिप्शन लेने पर $ 14.99 यानि करीब 1237 रुपये प्रति माह देने होंगे.
बता दें वेब पर सब्सक्रिप्शन लेने से सिर्फ फेसबुक अकाउंट पर ब्लू टिक मिलेगा वहीं अगर मोबाइल के ज़रिये सुब्स्क्रिप्शन लेते हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम, दोनों पर ब्लू टिक मिल जायेगा.