फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है. इनमे नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल, कोलैबोरेशन कलेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ये भी देखें: Oppo Inno Day 2022: MariSilicon Y चिपसेट, OHealth H1 और Air Glass 2 को किया पेश, देखिये क्या है खूबियां
इंस्टाग्राम नोट्स फीचर से यूजर्स इमोजी और टेक्स्ट का उपयोग करके 60 अक्षरों तक की एक छोटी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं. इन नोट्स को सिलेक्टेड फोल्लोवेर्स को दिखने का ऑप्शन भी मिलेगा.
इसके अलावा, ग्रुप प्रोफाइल फीचर को भी पेश किया गया है जिसमें यूजर्स अपने खास दोस्तों के साथ अलग प्रोफाइल बना सकते हैं.
बता दें, BeReal ऐप से प्रेरित होकर कैंडिड स्टोरीज फीचर को भी लाया जा रहा है. इससे यूजर्स को रोज़ाना अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होती है. और सिर्फ वही यूजर्स दूसरों की स्टोरीज देख पाएंगे जो खुद भी कैंडिड स्टोरीज शेयर करते हैं. फिलहाल यह फीचर अभी टेस्टिंग में हैं.
ये भी देखें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, कहा- Twitter से हट जाएगा सभी का 'ब्लू टिक'
इससे पहले, इंस्टाग्राम ने प्लेटफार्म पर मौजूद बिजनेस अकाउंट के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जारी किया था. शेड्यूलिंग टूल से रील्स, फोटो- वीडियो को 75 दिनों तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है.