Instagram ऐप में कई नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. इस बीच कंपनी My week नाम से एक फीचर पर काम कर रही है.
यह फीचर यूजर्स को अपने पूरे हफ्ते की एक्टिविटी को एक जगह पर देखने का फीचर देगा. इसमें यूजर्स को अपने पोस्ट, स्टोरीज़, रील्स, और अन्य एक्टिविटी की एक लिस्ट दिखाई देगी.
Instagram एक फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपनी स्टोरी को 24 घंटे से अधिक देर तक रख सकेंगे. इस फीचर का नाम “My Week” है.
एभी इंस्टाग्राम यूजर्स केवल 24 घंटे की स्टोरी शेयर कर सकते हैं. नए फीचर के आने के बाद, यूजर्स अपनी स्टोरी को 7 दिनों तक रख सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स स्टोरी के बीच में भी नई स्टोरी जोड़ या डिलीट कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर के रोलआउट की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
इस फीचर के तहत, क्रिएटर्स अपनी स्टोरी को 7 दिनों तक रख सकेंगे. इससे क्रिएटर्स को अपने ट्रेवल अनुभव, अपकमिंग इवेंट, या किसी प्रोजेक्ट के रिलीज के बारे में लोगों को अधिक समय तक अपडेट दे सकते हैं.
यह भी देखें: 55 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी छूट! घर पर लगाएं बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी, कम कीमत में