फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने नया सब्सक्रिप्शन अपडेट जारी किया है. इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम के हेड ऐडम मोसेरी ने ट्विटर अकाउंट से दी है. इस सब्सक्रिप्शन अपडेट से क्रिएटर्स अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए अपने फोल्लोवेर्स से चार्ज कर सकते हैं. यह फीस मंथली बेसिस पर होगी.
ये भी देखें: Realme Techlife Watch R100 Review: कॉलिंग फीचर के साथ बेहतरीन लुक्स वाली स्मार्टवॉच
चार नए ऑप्शन को पेश किया
ट्वीट में बताया गया है कि यह प्रोग्राम चार ऑप्शन के साथ आएगा. इनमे सब्सक्राइबर चैट, सब्सक्राइबर रील्स, सब्सक्राइबर पोस्ट और सब्सक्राइबर होम ऑप्शन शामिल होंगे. सब्सक्राइबर चैट के ऑप्शन से फॉलोवर्स सीधे क्रिएटर से चैट कर पाएंगे. इसके लिए क्रिएटर्स अधिकतम 30 फॉलोवर्स की लिस्ट तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को इनबॉक्स से ही स्टोरी का एक्सेस मिलेगा.
ये भी देखें: Netflix का प्लान हो रहा है सस्ता; माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ
इसके अलावा क्रिएटर्स अपनी जनरल और एक्सक्लूसिव स्टोरीज में जॉइन चैट का स्टिकर भी दाल सकेंगे जिससे सब्सक्राइबर्स सीधा ग्रुप में रीडायरेक्ट हो जायेंगे. बता दें अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत अलग-अलग होने का अनुमान है.
सब्सक्रिप्शन प्लान की क्या होगी कीमत?
अगर द वर्ज की रिपोर्ट की माने तो इंस्टाग्राम के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 80 रुपये से लेकर हजार रुपये के बीच हो सकती है. बता दें भारत के लिए क्या प्लान होंगे या कीमत क्या होगी, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अमेरिका में ये सब्सक्रिप्शन सुविधा पहले से ही मौजूद है. अब कंपनी इसे दूसरे देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है.