फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने ऐप के नेविगेशन बटन्स में बदलाव करने वाला है. कंपनी ऐप के होम फीड से शॉपिंग टैब हटाने वाली है. इसकी जगह 'क्रिएट न्यू पोस्ट' टैब को एड किया जाएगा. इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार यूजर्स शॉपिंग करते रह सकेंगे लेकिन उसका बटन नेविगेशन से हटाया जा रहा है.
ये नेविगेशन चेंज फरवरी से लाया जायेगा. इस बदलाव से कंपनी यूजर्स को ज्यादा कंटेंट क्रिएट करने के लिए प्रेरित करना चाहती है.
ये भी देखें: USB Type C: सरकार ने जारी किया नया स्टैंडर्ड; स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के लिए होगा एक ही चार्जर !
इस बीच, इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बदलाव के पीछे का विचार फोटो और वीडियो-शेयरिंग सर्विस को 'सरल' करना है.
बता दें कि हाल ही में प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल जैसे कई सारे फीचर्स को जारी किया था