Apple का नया iOS अपडेट आने वाला है. Apple ने अपने इवेंट में बताया है कि iOS 15.4 अपडेट अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है.
iOS 15.4 अपडेट में यूजर्स मास्क पहने हुए फेस आईडी का उपयोग कर पाएंगे। इस अपडेट से अब लोगों को मास्क उतारने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
बता दें, इस फीचर की टेस्टिंग जनवरी के अंत से की जा रही है. यह सबसे अधिक डिमांड वाला फीचर है क्योंकि लोगों को फेस मास्क पहनने पर अपने डिवाइस को अनलॉक करने में परेशानी हो रही थी. इससे पहले, कंपनी ने Apple Watch से भी फेस अनलॉक करने का ऑप्शन दिया था.
इसके अलावा नए iPadOS और macOS को भी लांच किया जाएगा जिससे यूजर्स को यूनिवर्सल कंट्रोल का फीचर मिलेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स iPad और Mac के बीच एक ही इकोसिस्टम में काम कर सकेंगे.