Apple जल्द ही 2019 में लॉन्च हुए iPhone 11 का प्रोडक्शन बंद कर सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 14 के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 11 का प्रोडक्शन रोक सकती है. हालांकि इसकी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
iDrop News के एक लीक के अनुसार Apple, iPhone 11 को डिस्कन्टिन्यू करने के बारे में इंटरनली डिसकस कर रहा है. आपको बता दें iPhone 11 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक था. भारत में iPhone 11 का प्रोडक्शन Foxconn के चेन्नई स्थित प्लांट में किया जाता है.
ये भी देखें: Netflix से कम हुए 2 लाख Subscribers; जानिए क्या है वजह
iPhone 11 को 2019 में पेश किया गया था और यह एप्पल का एक बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन भी है. ये स्मार्टफोन कई मायनों में हाल ही में लॉन्च हुए iPhone SE (2022) से बेहतर है और लगभग उसी दाम में मिल रहा है. इसी के कारण iPhone SE (2022) के सेल में कमी भी देखी जा रही है.
अगर रिपोर्ट्स की माने तो Apple के प्रोडक्शन बंद करने के बाद iPhone 11 के प्राइस कम हो सकते हैं. मार्किट से स्टॉक को ख़त्म करने के लिए अक्सर ऑफर्स लाए जाते हैं ताकि जल्दी से स्टॉक को ख़त्म किया जा सके. ऐसे में थोड़ा बहुत प्राइस ड्राप या ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं. फ़िलहाल भारत में iPhone की शुरुआती कीमत 49,900 रूपए है.