अगर आप आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसे खरीदने का शायद यह सबसे अच्छा समय होगा. फ्लिपकार्ट (Flipkart) 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days) में iPhone पर बड़े डिस्काउंट देने जा रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी ने iPhone 13, iPhone 11, iPhone 12 मिनी मॉडल्स पर डिस्काउंट्स पेश किये हैं.
ये भी देखें: 2 की जगह अब 5 Ads दिखाएगा YouTube; जानिये क्यों हो रहा बदलाव
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के टीज़र के अनुसार iPhone 13 भारत में 49,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध हो सकता है. Apple ने अभी हाल ही में iPhone 13 की कीमत घटाकर 69,990 रुपये कर दी है.
ये भी देखें: Nokia 5710 XpressAudio: इनबिल्ट ईयरबड्स के साथ नोकिया यह फ़ोन हुआ लॉन्च; जानिये खासियत
इसके अलावा iPhone 11 की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी, जबकि iPhone 12 मिनी की बिक्री 40,000 रुपये से कम में शुरू होगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट बिलियन डेज़ सेल के दौरान iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर भी बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. डिवाइस की कीमत क्रमश: 90,000 रुपये और 1,00,000 रुपये से कम होगी.