हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 Plus के प्री ऑर्डर्स बेहद ही कम है. रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 14 Plus की डिमांड अपेक्षा से बहुत कम दिखाई दे रही है.
बता दें iPhone 14 Plus इस साल लॉन्च हुई 14 सीरीज में नया मॉडल है और इसने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 Mini को रिप्लेस किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लस मॉडल की डिमांड पहले से कम बिकने वाले iPhone 13 Mini से भी कम है.
ये भी देखें: SOVA Virus: ये वायरस बैंकिंग ऍप्लिकेशन्स की नक़ल कर सकता है; ऐसे रहें सेफ
दरअसल iPhone 14 Plus, iPhone 14 का ही बड़ा वैरिएंट है जिसमे बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी ऑफर की गयी है. भारत में यह iPhone 14 से ₹10,000 से अधिक महंगा है.
iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 14 Plus में 6.7-डिस्प्ले दिया गया है जो 60 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन पिछले साल पेश हुए A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है जिसे iPhone 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था.
ये भी देखें: Apple iPhone 13 समेत इन iPhones पर बड़ा डिस्काउंट; ऐसे करें क्लेम
कंपनी ने iPhone 14 Plus में 12MP के प्राइमरी कैमरा को भी बड़े सेंसर के साथ अपग्रेड किया है. इसके अलावा इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है.
भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत 89,900 रुपये है.