अगर आप iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये बिलकुल सही समय है. फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर 12 हज़ार रूपए से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इस फ़ोन की वास्तविक कीमत करीब 80 हज़ार रूपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 66,999 रूपए में खरीदा जा सकता है.
ये भी देखें: Google vs CCI: गूगल ने कंपनी की पॉलिसी में किए कई बदलाव, CCI के भारी जुर्माने के बाद मानी सरकार की बात
इसके साथ ही iPhone 14 प्लस को भी करीब 77 हज़ार रूपए में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को 90 हज़ार रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसी तरह Apple का iPhone 13 भी 62 हज़ार रूपए की कीमत पर मिल रहा है.
डील को और बेहतर बनाने के लिए, अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कार्ड है तो आपको 5 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा, iPhone 13, और 14 प्लस के साथ बैंक डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर आपके पास पुराना आईफोन है, तो आप अपने पुराने फोन के बदले में 21,400 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं.