Apple iPhone 14 सीरीज़ की लॉन्चिंग बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कथित iPhone 14 Pro यूनिट का एक वीडियो साझा किया है. ये पहले सामने आये रेंडर्स से काफी मिलता जुलता दिखाई दे रहा है. दरअसल, एक ट्विटर यूजर (@duanrui1205) ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo का सोर्स लिंक देते हुए कुछ लाइव फोटोज और वीडियो को भी शेयर किया है.
ये भी देखें: Redmi Note 11 SE Launch: भारत में लॉन्च हुआ अमोलेड डिस्प्ले वाला ये बजट फ़ोन; जानिए क्या हैं फीचर्स
इन तस्वीरों में iPhone 14 Pro के फ्रंट पैनल में एक नया नॉच डिज़ाइन शामिल है, जिसका आकार 'i' जैसा है. इसके अलावा फ्रंट होल-पंच कटआउट में सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.पीछे की तरफ, रियर कैमरा मॉड्यूल बड़ा और अधिक फैला हुआ दिखाई देता है.
हर साल की तरह Apple इस साल भी चार नए iPhones को पेश कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा था कि Apple इस बार मिनी मॉडल लॉन्च नहीं करेगा बल्कि इसके बजाय, यह एक 'मैक्स' मॉडल को पेश कर सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 14 मैक्स कम कीमत में बड़े डिस्प्ले (6.7 इंच) के साथ आ सकता है.
ये भी देखें: LastPass Hacked: पासवर्ड को सुरक्षित रखने वाली वेबसाइट हुई हैक; ऐसे मिला एक्सेस
रिपोर्ट्स की माने तो दोनों प्रो स्मार्टफोन में नए A16 बायोनिक चिपसेट और अपग्रेडेड कैमरों दिए जाने की संभावना है. एक लीक में दावा किया गया था कि Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है. लेकिन यह तय है कि भारत में प्रो मॉडल की कीमत एक लाख से अधिक ही होगी.