Apple यूजर्स को एक बग के कारण सिम कार्ड की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. Apple ने भी कथित तौर पर इसे स्वीकार किया है और जल्द अपडेट लाने का वादा भी किया है.
ये भी देखें: 5G के नाम पर स्कैमर्स उड़ा रहे लोगों की मेहनत की कमाई; आप भी ना करें ये गलती
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, 'iPhone 14', 'iPhone 14' Plus, iPhone 14 Pro, और 'iPhone 14 Pro' Max यूजर्स को एक मैसेज दिखाई दे सकता है, जिसमें लिखा हो, "SIM नॉट सपोर्टेड". इस पॉप-अप के बाद, iPhone पूरी तरह से हैंग भी हो सकता है.
MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस मुद्दे की "जांच" कर रही है. इसके साथ Apple ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह हार्डवेयर समस्या नहीं है. इसे सॉफ्टवेयर अपडेट से ठीक किया जा सकेगा.
ये भी देखें: WhatsApp में जल्द आ रहे ये फीचर्स; मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट
Apple ने अभी तक इसके लिए कोई अपडेट जारी नहीं किया है पर उम्मीद है आने वाले समय में इसके लिए जल्द अपडेट लाया जा सकता है. बता दें iPhone 14 यूजर्स के लिए ये कोई पहला बग नहीं है. इससे पहले कई iPhone 14 यूजर्स को कैमरे और डिवाइस स्टेबलाइजेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ा था.