iPhone 15: आईफोन यूजर्स (iphone users) के लिए एक खुशखबरी है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब आईफोन 15 (iPhone 15) अगले महीने की 12 तारीख को लॉन्च हो सकता है. इस फोन की सीरीज में चार स्मार्टफोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 pro Max शामिल हैं. खास बात ये है कि इस बार एप्पल अपने प्रोडक्ट के साथ कुछ अगल कर सकता है.
ये भी पढ़ें : Smartphone Tips: अगर आपका मोबाइल भी होता है गर्म, तो आजमाएं ये तरीके
- इस बार एप्पल के प्रोडक्ट में लाइटिंग पोर्ट की जगह USB टाइप- सी पोर्ट हो सकता है.
- iPhoneअपने प्रोडक्ट को और इंप्रेसिव बनाने के लिए आई फोन 15 में कलर जैसी USB टाइप- सी केबल मिल सकती है जो सफेद, काले, पीले, बैंगनी, और नारंगी रंग के ऑप्शन में उपलब्ध होंगी जो आई फोन के कलर से मैच खाती दिखाई देने वालीं हैं.
- खबरों के मुताबिक इस सीरीज में म्यूट स्विच को एक्शन बटन में भी बदला जा सकता है.
- पिछले कई सालों से जो म्यूट स्विच बटन दिया गया था उसे इस बार एक्टिव बटन के साथ बदला जा सकता है।
- रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि iPhone 15 के कैमरा परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा, खासकर कम रोशनी वाले कैमरा परफॉर्मेंस में( low-light camera performance)