भारत में आईफोन का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ रहा है. एक नई रिपोर्ट की मानें तो साल 2027 तक दुनियाभर में बिकने वाले आधे आईफोन Made In India होंगे. बता दें बीते कुछ समय से एपल चीन के बाजार पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है.
हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से चीन में स्तिथ दुनिया का सबसे बड़ा iPhone असेंबली प्लांट प्रभावित हुआ था. रिपोर्ट्स की माने तो हर हफ्ते कंपनी को इसकी कीमत अरबों डॉलर में चुकानी पड़ रही थी.
ये भी देखें: Microsoft Lay Off: माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी, 11000 कर्मचारियों की आज होगी छुट्टी
DigiTimes के रिसर्च एनालिस्ट ल्यूक लिन के अनुमान के अनुसार, भारत और वियतनाम चीन से स्मार्टफोन सप्लाई चैन माइग्रेशन के सबसे बड़े लाभार्थी बनने वाले है.
वहीं दूसरी तरफ भारत है, जो खुद को एपल के दूसरे सबसे बड़े प्रोडक्शन सेंटर के तौर पर स्थापित कर चुका है. पिछले साल ऐपल ने सितंबर में iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया था.
ये भी देखें: Youtube Ad Streaming Service: केबल और सेट टॉप-बॉक्स की नहीं होगी जरुरत, यूट्यूब ला रहा है नया फीचर !
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पॉलिसी लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देती है जिसके चलते एपल धीरे-धीरे भारत में प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहता है. ऐसा करने से कंपनी को स्थानीय यूजर्स के साथ अपने ब्रांड को पॉपुलर करने में और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.