Apple के मार्केटिंग प्रमुख ग्रेग जोस्वियाक ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के कानून को मानते हुए कंपनी को आईफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी अन्य कानूनों की तरह ही इस कानून का भी अनुपालन करेगी. हालांकि iPhone में Type C पोर्ट कब मिलेगा, इस सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें ये बयान उन्होंने कैलिफोर्निया के लगुना बीच में वॉल स्ट्रीट जर्नल सम्मेलन में दिया.
ये भी देखें: Google Fined: CCI ने दिया गूगल को तगड़ा झटका , लगाया 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि Apple और यूरोपीय संघ के बीच एक दशक से चार्जर्स को लेकर मतभेद थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी याद कराया कि यूरोपीय अधिकारी कभी चाहते थे कि Apple माइक्रो-यूएसबी को अपनाए . ग्रेग ने आगे कहा कि अगर ऐसा हो गया होता तो ना तो लाइटनिंग पोर्ट ना ही यूएसबी टाइप-सी का आविष्कार हुआ होता.
ये भी देखें: iOS 16.1: एपल ने जारी किया अपडेट; मिल रहे ये नए फीचर्स
ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार एपल अगले साल आईफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑफर करने की योजना बना रहा है. यूरोपियन यूनियन में USB C को लेकर 2024 से कानून लागू होना है. Apple ने पहले ही अपने Mac, कई iPad और एक्सेसरीज़ में Type C पोर्ट को शामिल कर दिया है.