Apple का सबसे सस्ता 5G आईफोन, iPhone SE 3 और iPad Air 2022 अब से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. पिछले हफ्ते कंपनी के वर्चुअल इवेंट में दोनों नए ऐप्पल डिवाइस को लॉन्च किया था. iPhone SE (2022) और iPad Air (2022) में पिछले मॉडल्स की तुलना में बहुत से अपडेट्स दिए गए हैं. iPhone SE (2022) में A15 बायोनिक चिप दे दी गई है जिससे अब ये 5G कम्पेटिबल हो गया है. दूसरी ओर, iPad Air (2022) में M1 चिप दी गई है जो पहले मैकबुक मॉडल और iPad Pro में मिलती थी.
अब जान लीजिये कैसे खरीद सकते हैं ऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स को. नए iPhone SE और iPad Air को आप कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, ऐप्पल स्टोर से तो खरीद ही सकते हैं, साथ ही, इसे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) से भी खरीदा जा सकता है.
बता दें ऐप्पल iPhone SE 3 कंपनी का सबसे सस्ता 5G iPhone है. इसे भारत में 43,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालाँकि अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं, तो आप 15,200 रुपये तक की बचत, इस डील में दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर से कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर iPhone SE 3 की कीमत 28,700 रुपये हो जाएगी.
साथ ही, इसका पेमेंट अगर अमेज़न पर लिस्टेड कार्ड्स से किया, तो दो हजार रुपये की छूट और मिल जाएगी जिससे आप इस iPhone को केवल 26,700 रुपये में खरीद पाएंगे. ऐसे ही आप ipad Air 2022 पर भी डिस्काउंट को क्लेम कर सकते हैं.