Apple हर साल सितम्बर महीने के आस पास अपना नया iPhone पेश करता है. जैसे जैसे लांच की तारिख पास आ रही है, लॉन्च से जुड़े डिटेल्स भी सामने आना शुरू हो गए हैं. Trend Force की रिपोर्ट के अनुसार इस बार iPhone 14 सीरीज को दो तरह के प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है.
बता दें अभी तक कंपनी अगर कोई नया प्रोसेसर लाती है तो वह सीरीज के सभी फ़ोन में मौजूद होता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कंपनी नया A16 Bionic चिपसेट दे सकती है. वहीं iPhone 14 और iPhone 14 Max मॉडल में कंपनी पिछले साल लांच हुआ A15 Bionic चिपसेट दे सकती है.
ये भी देखें: WhatsApp Compliance Report: अप्रैल महीने में बैन किए 16.6 लाख अकाउंट
रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह चिप शॉर्टेज हो सकती है. उम्मीद ये भी है कि मार्केटिंग के लिए Apple पुराने A15 Bionic चिपसेट के नाम में भी परिवर्तन कर दे. इसके अलावा आसार ये भी हैं की नॉन प्रो मॉडल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.