आईकू ने भारत में अपने नए फोन iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसके 8GB + 128GB की कीमत ₹29,999 रखी गई है. वहीं 12GB + 256GB के लिए ₹33,999 चुकाने होंगे.
अगर स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 870 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12 GB तक रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है जो कि 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 4,700 mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
ये भी देखें: WhatsApp Update: वाट्सऐप पर बड़ा अपडेट; भेज पाएंगे 2 GB तक की फाइल्स
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Neo 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 64 MP प्राइमरी कैमरा (OIS), 8 MP अल्ट्रा वाइड और 2 MP मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीँ सेल्फीज़ और वीडियो चैट के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.