iQOO इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Neo 6 का सक्सेसर है. भारत में इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 33,999 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी देखें: Oppo का पहला फ्लिप फ़ोन Find N2 Flip हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO Neo 7 5G में 6.78 इंच की Full HD +AMOLED पैनल मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन को पावर करता है मीडियाटेक Dimensity 8200 5G प्रोसेसर. गेमिंग के लिए फोन में ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल भी किया गया है.
कैमरे पर नज़र डालें तो iQOO Neo 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 MP का दूसरा लेंस 2 MP का मैक्रो लेंस और तीसरा लेंस 2 MP का है. वीडियो चैट्स और सेल्फीज़ के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. iQOO Neo 7 5G में 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.