आईकू (iQOO) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
iQoo Z6 Pro 5G के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है और 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये चुकाने होंगे. फोन 12 GB रैम और 256 GB में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है.
iQoo Z6 4G की कीमत की बात करें तो 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है जबकि 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा यह 8 GB रैम और128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.
iQoo Z6 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है और 66W FlashCharge सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: Xiaomi 12 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च; कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान!
iQoo Z6 4G में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8 GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है.
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. iQoo Z6 4G बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है और 44W FlashCharge सपोर्ट भी दिया गया है.