iQOO की ब्रांड इमेज परफॉर्मेंस और गेमिंग ओरिएंटेड स्मार्टफोन बनाने की रही है। लेकिन इस बार iQOO Z6 Pro के साथ कंपनी ने कुछ अलग करने की कोशिश की है. क्या है अलग, कैसा है डिवाइस, सब कुछ बता रहें हैं इस रिव्यु में.
iQOO Z6 Pro काफी यूनिक सा है और एक ऐसी चीज़ जो मैंने सबसे पहले नोटिस की वो है इस्का कैमरा मॉड्यूल. पहली नज़र में मुझे ये डुअल कैमरा सेटअप लगा लेकिन यहां पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही डुअल फ्लैश भी दी गई है. कैमरा मॉड्यूल लिटरली बहुत बड़ा है और ये फोन की आधी स्पेस घेर लेता है. इस्को देख कर ये अंदाजा जरूर लगया जा सकता है की iQOO परफॉरमेंस के बाद अब कैमरा पर भी फोकस करना चाहता हैं. कैमरा मॉड्यूल बहार की तरफ थोड़ा निकला हुआ है इसलिए स्मार्टफोन टेबल पर थोड़ा वोबल करेगा.
रियर में प्लास्टिक बैक दी गी है जिसमे मैट टेक्सचर दिया गया है साथ ही इस्मे ग्लिटर ग्रेडिएंट टाइप फिनिश देखने को मिल रही है जो की स्मार्टफोन को प्रीमियम फील दे रही है. स्मार्टफोन एक आरामदायक ग्रिप भी ऑफर करता है और इसमें फिंगर प्रिंट के निशान नहीं पड़ते हैं.
स्मार्टफोन में बेजल्स स्लिम है लेकिन वाटरड्रॉप नॉच इसे आउटडेटिड लुक देता है. राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं और बॉटम साइड में टाइप सी पोर्ट, सिम ट्रे और सिंगल फायरिंग स्पीकर है जिस्का साउंड आउटपुट काफ़ी अच्छा है.
iQOO Z6 Pro में 6.44 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल मिला है जो कि 90Hz ka रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 90Hz रिफ्रेश रेट से स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा मिलता है. कलर्स काफी ब्राइट और एक्यूरेट लगते हैं. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है इस वजह से इसे डायरेक्ट सनलाइट के नीचे भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है मातलब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फुल एचडी कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा इसमे HDR 10+ का भी सपोर्ट दिया गया है यानि वीडियो और भी ज्यादा क्लियर नज़र आएगी. iQOO Z6 Pro me कुल मिलाकर, स्मार्टफोन में वीडियो देखने का अनुभव काफ़ी अच्छा है.
iQOO Z6 Pro स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है जो की 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है. मैंने फोन को लगभाग एक सप्ताह के लिए टेस्ट किया है और इसकी परफॉर्मेंस को लेकर मुझे कोई इशू देखने को नहीं मिला.
इसमे 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑफर की गई है. बाकी स्मार्टफोन्स की तरह iQOO Z6 Pro में भी 4GB तक एक्स्ट्रा रैम एक्सपैंड कर सकते हैं। एक्चुअल में डिवाइस इंटरनल स्टोरेज को इस्तेमाल करने के लिए वर्चुअल रैम क्रिएट करता है.
फोन, FunTouch OS स्किन के साथ आता है जो की एंड्रॉयड 12 पर आधारित है. ये मेरा पसंदीदा एंड्रॉइड स्किन तो नहीं है, लेकिन पिछले आइट्रेशन से तो बेहतर है हालांकि इसमे ब्लोटवेयर थोड़े ज्यादा है.
गेमिंग और इंटेंसिव टास्क के लिए स्मार्टफोन में वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है. Realme का दावा है कि ये CPU तापमान 12 डिग्री तक और सरफेस के तापमान को 3 डिग्री तक कूल कर सकता है. इस फीचर को टेस्ट करने के लिए मैंने इसमे बैटल ग्राउंड इंडिया को लाभ 60 मिनट तक लगातार खेला जिसके बाद फोन थोड़ा हीटअप जरूर हुआ पर कूल डाउन भी बहुत जल्दी हो गया.
इसके अलावा स्मार्टफोन में 4D गेम वाइब्रेशन का फीचर भी दिया गया है जो की गेम में चल रहे सीन जैसे की गनफायर एंड ब्लास्ट्स को पहचान स्कता है और उसके अनुसार स्पेसिफिक वाइब्रेशन एक्सपीरियंस ऑफर करता है. मेरे गेमिंग एक्सपीरियंस ये में मुझे थोड़ा डिस्ट्रक्टिंग लगा. लेकिन ये मेरी निजी राय है, आपको ये पसंद आ सकता है.
स्मार्टफोन में अल्ट्रा-गेम मोड भी दिया गया है जिससे गेमिंग के लिए बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। गेम मोड में जाकर बैलेंस, पावर सेविंग या फिर परफॉर्मेंस मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे CPU और GPU की परफॉर्मेंस जरूरत के हिसाब से बदल जाती है. मैंने अपने यूसेज में ज्यादातर बैलेंस मोड को यूज किया और मुझे किसी तरह की कोई लैग या फ्रेम रेट ड्रॉप्स देखने को नहीं मिले.
iQOO Z6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 64MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. डेलाइट कंडीशन में स्मार्टफोन बहुत ही वाइब्रेंट तस्वीरें क्लिक करें करता है. तस्वीरें शार्प और एक्यूरेट कलर्स दिखाई देते हैं. इसका वाइड एंगल लेंस भी डिसेन्ट तस्वीरें क्लिक करें कर सकता है लेकिन अगर तस्वीरें को ज़ूम करें तो डिटेल्स थोड़े कम नज़र आते हैं.
मैक्रो लेंस की बात करें तो ये 2MP के हिसाब से अच्छी तस्वीरें क्लिक कर कर सकता है. लो लाइट परफॉर्मेंस भी बुरा नहीं है और इसका नाइट मोड मुझे बहुत अच्छा लगा. ज्यादातर तस्वीरें ग्रेन फ्री और ब्लर फ्री होती है.
अगर फ्रंट कैमरा पर नज़र डालें तो iQOO Z6 Pro में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की लाइवली सेल्फी ले सकता है. पोर्ट्रेट मोड भी ठीक से काम करता है लेकिन एज डिटेक्शन मुझे उतना सटीक नहीं लगा.
वीडियो के बारे में बात करें तो iQOO Z6 Pro के रियर कैमरा से 1080P, 60FPS तक जा सकते हैं और 4K, 30 FPS तक. स्टेबल फुटेज के लिए 1080P, 60FPS मुझे बेहतर लगा। फ्रंट कैमरा से 1080p रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
iQOO Z6 Pro में 4,700 mAh की बैटरी दी गई है जो लाइट से मॉडरेट यूसेज के साथ, एक दिन आसानी से चल जाती है. लेकिन आप आगर गेमिंग ज्यादा करते हैं या कैमरा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो दिन के बीच में इसे चार्ज करना पड़ेगा. लेकिन अच्छी बात ये है की डिवाइस 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और ये फोन को लगभग 40 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है.
iQOO Z6 Pro में इस बार सिर्फ परफॉर्मेंस पर ही नहीं बल्कि कैमरा यूनिट पर भी ध्यान दिया गया है. डिस्प्ले की क्वालिटी और ब्राइटनेस भी काफी अच्छी है. iQOO Z6 Pro एक अच्छा पैकेज है और अगर आपका बजट 25 हज़ार तक है तब आप इस फ़ोन को डेफिनेटली कंसीडर कर सकते हैं.