स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने iQOO Z7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसका प्राइस रिवील कर दिया है. इस स्मार्टफोन के 6GB रैम मॉडल की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.
ये भी देखें: Microsoft ने AI बेस्ड Copilot का किया ऐलान, अब Word और Excel में भी मिलेगा AI टूल
अगर iQOO Z7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का FULL HD + AMOLED पैनल मिलता है जो 90 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिवाइस को पावर करता है MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर जिसे 8 GB तक रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
अगर कैमरा सेक्शन पर नज़र डालें तो इसमें रियर साइड में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया गया है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP का है और एक 2 MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
iQOO Z7 में 5000 mAh की बैटरी और 44 W की फ़ास्ट चार्जिंग भी ऑफर की गयी है.