6.38 inch FHD+ AMOLED | MediaTek Dimensity 920 5G | In-Display Fingerprint Sensor |
1300 Nits Peak Brightness | 64 MP OIS Dual Rear Camera | 4500 mAh, 44W Fast Charging |
भारत में iQOO Z7 लॉन्च हो गया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Z6 का सक्सेसर है और इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. अगर आप 20 हजार से कम में अपने लिए स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो क्या आप को iQOO Z7 लेना चाहिए या नहीं, आइये जानते हैं इस रिव्यु (iQOO Z7 5G Review) में.
iQOO Z7 5G Specifications
अगर iQOO Z7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.38 इंच का Full HD + AMOLED पैनल दिया गया है जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है. इसके अलावा इसमें HDR 10+ और Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर किया गया है.
इस स्मार्टफोन को पावर करता है MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट जिसे 8 GB तक रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
कैमरा सेक्शन पर नज़र डालें तो iQOO Z7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP का OIS लेंस और एक 2 MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्फीज़ और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है.
iQOO Z7 में 4500 mAh की बैटरी और 44 W की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर की गयी है. फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है. इसमें 2 साल के प्रमुख एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है.
iQOO Z7 5G Price in India
iQOO Z7 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में लॉन्च किया गया है. यह फोन दो रैम ऑप्शन के साथ आता है. इसके 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.