Bluetooth : 5.2 | 6mm Drivers | Hybrid Active Noise Cancellation |
Microphones: 6 | IP rating: IP55 | Supported codecs: SBC, AAC, aptX |
Jabra Elite 5 TWS कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट वाले ईयरबड्स हैं जिन्हें 15000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया हैं. Jabra Elite 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm aptX ऑडियो सपोर्ट के साथ 6mm ड्राइवर दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है. पेयरिंग को आसान बनाने के लिए इसमें गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर का फीचर दिया गया है. इसके अलावा एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट भी कर सकते हैं.
TWS ईयरबड्स 6-माइक सेटअप और क्वालकॉम QCC3050 ब्लूटूथ चिपसेट से लैस हैं. इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर भी ऑफर किया गया है. साथ ही इसमें हेयरथ्रू टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिससे ईयरबड्स को हटाए बिना आसपास के साउंड को सुना जा सकता है.
Jabra Sound+ ऐप से EQ सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें IP55 रेटिंग भी दी गयी है. Jabra Elite 5 को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गए था. फिलहाल Amazon पर इसकी कीमत 12,000 रुपये है.
ये ईयरबड्स टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बेज कलर्स में उपलब्ध है. Editiorji पर हमने Jabra Elite 5 ईयरबड्स को अलग अलग पैरामीटर्स पर टेस्ट किया है और ये रहा हमारा रिव्यू.