Jabra ने भारत में दो नए 'Elite' इयरबड्स लॉन्च किए हैं. इसमें Elite 8 Active और Elite 10 शामिल है. दोनों इयरबड्स में ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन) और ट्रांसपेरेंसी मोड है. दोनों ही इयरबड्स प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं. डेनमार्क की Jabra ने इसस पहले IFA इवेंट में दो Elite TWS इयरबड्स पेश किए थे. इनकी भारत में सेल 20 सितंबर से शरू होगी.
इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे, Elite 8 Active और Elite 10 के बारे में पूरी डिटेल.
Jabra Elite 8 Active को भारत में 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. डिवाइस 4 कलरऑप्शन कारमेल, नेवी, ब्लैक और डार्क ग्रे में मिलेगा.
वहीं Elite 10 की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है और इसे क्रीम, कोको, ग्लॉस ब्लैक और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
वहीं इन इयरबड्स की भारत में सेल 20 सितंबर से शरू होगी. इन्हें अमेजन, क्रोमा स्टोर्स और अन्य रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा.
Elite 8 Active में 8mm का डायनामिक ड्राइवर हैं और IP57 रेटिंग है, जो पानी और धूल से इयरबड्स सुरक्षित रखने में मदद करता है. इयरबड्स में ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड दोनों हैं. ANC नॉइज़ को कम करता है, जबकि ट्रांसपेरेंसी मोड आपको अपने आसपास की दुनिया को सुनने की अनुमति देता है. वहीं इसमें 6-माइक कॉल टेक्नोलॉजी और विंड नॉइज प्रोटेक्टिंग मेश, स्टेबल स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट जैसे कई फीचर मिलते हैं.
इसके अलावा Elite 8 Active में 8 घंटे का प्लेबैक और केस के साथ 32 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा
Elite 10 में 10mm डायनामिक ड्राइवर हैं और IP67 रेटिंग है, जिसका अर्थ है कि वे पानी और धूल से अधिक सुरक्षित हैं. इयरबड्स में ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड दोनों हैं. ANC सक्रिय शोर को कम करता है.
Jabra Elite 10 ईयरबड्स Dolby Atmos और Dolby हेड ट्रैकिंग को सपोर्ट करते हैं. साथ ही 6-माइक कॉल तकनीक, 6 घंटे की बैटरी, केस के साथ 27 घंटे, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं.
Jabra Elite 8 Active और Elite 10 दोनों ही अच्छे इयरबड्स हैं जो ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड प्रदान करते हैं। Elite 8 Active की कीमत कम है, जबकि Elite 10 में बड़े ड्राइवर और IP67 रेटिंग है.
यह भी देखें: Jio AirFiber VS Airtel Xstream Fiber: कौन बेहतर, जानिए दोनों डिवाइस के बीच बड़े अंतर