Jio ने अपनी 5G सर्विस को पूरे दिल्ली-एनसीआर में शुरू कर दिया है. जियो पहला टेलीकॉम ओपेरटर है, जो पूरे दिल्ली-NCR में अपनी सर्विस ऑफर कर रहा है. Jio True 5G सर्विस अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, और फरीदाबाद में भी उपलब्ध है.
पुरे एनसीआर में यूजर्स 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सपीरियंस कर सकते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक लाखों यूजर्स जियो वेलकम ऑफर के तहत 5G सर्विस का लाभ उठा रहे हैं. बता दें कंपनी की 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास Jio Welcome Offer होना चाहिए. फिलहाल ऑपरेटर ये ऑफर चुनिंदा लोगों को ही दे रहा है.
कंपनी का कहना है कि 5G को चलने के लिए अलग से किसी रिचार्ज की ज़रुरत नहीं है. बल्कि यूजर्स को मौजूदा रिचार्ज प्लान्स पर ही 5G एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए फिलहाल कंपनी कोई चार्ज नहीं ले रही है. अगर आप भी वेलकम ऑफर में अपने आप को रजिस्टर करना चाहते हैं तो My Jio ऐप से ऐसा कर सकते हैं.
बता दें जियो 5G सर्विस यूज करने के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरुरत नहीं है. आप अपने मौजूदा सिम कार्ड पर ही जियो 5G सर्विस को भी यूज कर सकेंगे.