Jio 5G Launch Date : लम्बे समय के इंतज़ार के बाद Reliance Jio ने भारत में अपनी Jio 5G सेवाओं की घोषणा कर दी है. आरआईएल (RIL) की वार्षिक जनरल मीटिंग में बोलते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पुष्टि की है कि Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस 5G नेटवर्क होगा.
बता दें कंपनी ने ऐलान किया है कि दिवाली के समय Jio 5G को लॉन्च किया जाएगा. इस सर्विस को सबसे पहले मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा. साल 2023 के दिसंबर तक कंपनी हर शहर में Jio 5G लॉन्च कर देगी. इस 5G नेटवर्क को सेटअप करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये कंपनी खर्च करेगी.
ये भी देखें: नेटफ्लिक्स के नए ऐड सपोर्टेड प्लान के प्राइस हुए लीक; जानिए क्या है नई कीमत
कंपनी ने स्वदेशी विकसित एंड-टू-एंड 5G तकनीक स्टैक के बारे में बात की है जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव है, सॉफ्टवेयर डिफाइंड है और इसे डिजिटली ही मैनेज किया जा सकता है. गौरतलब है कि 3500 मेगाहर्ट्ज मिड-बैंड के अलावा, केवल Jio के पास 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम है जो डीप इनडोर कवरेज के लिए आवश्यक है.
ये भी देखें: गूगल का लोन ऐप्स पर बड़ा एक्शन; बैन किए 2000 ऐप्स
इसके अलावा कंपनी Jio AirFiber ला रही है. ये पर्सलन हॉट स्पॉट की तरहइस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके ज़रिए यूज़र्स 5G ब्रॉडबैंड सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी का कहा है कि Jio Airfiber से IPL मैच एक साथ मल्टीपल कैमरा एंगल को एक साथ लाइव देख सकेंगे.