ट्राई (TRAI)यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई के महीने में 31 लाख 11 हजार से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं. मई के महीने में कुल मोबाइल कनेक्शन में भी ग्रोथ दर्ज की गई है. अगर अप्रैल से तुलन करें तो मई के महीने में करीब 28 लाख 45 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. वहीं करीब 20 लाख 77 हजार नए ग्रामीण कनेक्शन भी जुड़े हैं.
ये भी देखें: Twitter पर कैसे वेरिफाई करें अकाउंट? जानें Blue Tick पाने का आसान तरीका
जहां जिओ ने 31 लाख यूजर्स को जोड़ा है वहीं मई महीने में वोडाफोन-आइडिया यानी Vi ने 7 लाख से ज्यादा यूजर्स को खो दिया. इसके अलावा एयरटेल ने मई के महीने में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं.
अगर कुल यूजर्स की बात करें तो भारत के टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहक अकेले जियो अकेले जिओ के पास है. वहीं एयरटेल के पास 36 करोड़ 21 लाख के करीब यूजर्स है. और Vi करीब 25 करोड़ 84 लाख टेलीकॉम यूजर्स के साथ वह मार्केट में तीसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी देखें: Instagram पर आया शॉपिंग का नया फीचर; Amazon और Flipkart की छुट्टी !
अगर ग्रामीण सेक्टर की बात करें तो भारत में 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख हो गए हैं. इसी के साथ देश में कुल यूजर्स 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गए हैं. बता दें मई के महीने में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन दिया था.