Reliance Jio ने अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर Jio AirFiber को लॉन्च किया. मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान रिलायंस की AGM में किया था. जिसके बाद इस सर्विस को 19 सितंबर को लॉन्च किया गया है. सर्विस को 8 मेट्रो शहरों में शुरू किया गया है. Jio AirFiber एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है. इसमें होम एंटरटेनमेंट, होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मिलेगी.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Airtel Xstream AirFiber रिलायंस जियो के AirFiber से अलग है.
Jio AirFiber और Airtel Xstream AirFiber दोनों ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाएं हैं जो प्लग-एंड-प्ले डिवाइस की मदद से कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं. इन दोनों डिवाइसों में कई समानताएं हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण अंतर भी हैं.
Jio AirFiber 5G तकनीक का उपयोग करता है, जो 1 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड प्रदान कर सकता है.Airtel Xstream AirFiber4G तकनीक का उपयोग करता है, जो 100 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड प्रदान कर सकता है.
जियो एयरफाइबर की कवरेज एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की तुलना में व्यापक है. जियो एयरफाइबर भारत के अधिकांश हिस्सों में उपलब्ध है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर फिलहाल दिल्ली और मुंबई में एयरटेल 5G यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
Jio AirFiber के लिए प्लान 599 रुपये से शुरू होते हैं। 599 रुपये के प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। 1999 रुपये के प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। 3999 रुपये के प्लान में 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है.इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और डिजिटल चैनल की सुविधा मिलेगी.
वहीं, Airtel Xstream AirFiber की बात करें तो कस्टमर्स को 799 रुपये की कीमत में 100Mbps तक की स्पीड मिलती है. इसके लिए कंपनी 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट करना पड़ता है.
जियो एयरफाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर दोनों में कई समान विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं:
मल्टी-यूजर कनेक्टिविटी: दोनों डिवाइस कई डिवाइसों को एक साथ कनेक्ट करने में सक्षम हैं.
वाई-फाई 6 समर्थन: दोनों डिवाइस वाई-फाई 6 का समर्थन करते हैं, जो बेहतर प्रदर्शन और अधिक बैंडविड्थ ल प्रदान करता है.
जियो एयरफाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर दोनों ही अच्छी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाएं हैं. जियो एयरफाइबर की गति और कवरेज एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर से बेहतर है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की कीमत कम है.
यह भी देखें : Redmi Note 13 Pro: 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 21 सितंबर को लॉन्च; जानिए सब कुछ